ब्रेकिंगराज्य

छत्तीसगढ़ के कोरंडम खदानों में 20 वर्षों बाद फिर से होगी खोदाई

जगदलपुर : दक्षिण-पश्चिम बस्तर संभाग के भोपालपटनम क्षेत्र में स्थित कोरंडम खदानों को फिर से शुरू किये जाने की कोशिश शुरू हो गई है। बीते 20 वर्षों से अधिक समय से बंद पड़ी इन कोरंडम (रूबी) खदानों को दोबारा शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। इस संबंध में यह उल्लेखनीय तथ्य है कि इन कोरंडम खदानों को नक्सलियों के बढ़ते प्रभाव व आतंक के कारण वर्षों पूर्व बंद कर दिया गया था। उसके पूर्व इन खदानों से कोरंडम खुदाई का कार्य हो रहा था। इस संबंध में जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा स्थित सीएमडीसी के प्रभारी अधिकारी ने बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकास खंड स्थित कोचनूर में इन खदानों को दोबारा शुरू करने के लिए जो प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा था उसे स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस संबंध में सीएमडीसी के दंतेवाड़ा स्थित कार्यालय के प्रभारी अधिकारी अजित कुमार तिग्गा ने बताया कि कोचनूर की खदान शुरू करने क्लीयरेंस मिल चुका है, जिस पर अब कलेक्टर से कार्य शुरू करने की अनुमति प्राप्त होने की प्रतिक्षा है। वैसे ही यह अनुमति प्राप्त होगी वैसे ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में यह विशेष तथ्य है कि भोपालपटनम विकास खंड के कोचनूर व धनगोल में कोरंडम डिपॉजिट में कुल तीन ब्लॉक हैं। यहां बेहद उन्नत और अच्छी किस्म का कोरंडम रॉक बायोटैक्ट ग्रेनाइट जो क्रिस्टल लाल रंग और पारदर्शी होने के साथ कुछ भूरा, पीला व बैंगनी रंग लिए हुए है। इस कोरंडम को श्रेष्ठ गुणवत्ता का माना गया है।

Related Articles

Back to top button