टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में छह एके-47 समेत तीन आतंकी गिरफ्तार, हो सकता है बड़ा खुलासा

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे एक ट्रक को बरामद किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में छह हथियारों के साथ तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी संगठन घाटी का माहौल खराब करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी को लेकर सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि एक ट्रक से हथियार ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ट्रक का पीछा किया और ट्रक को बरामद करने में सफलता पाई। इस दौरान तीन आतंकियों के पास से छह एके-47 बरामद हुईं। इन आतंकियों को पंजाब-जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के लखनपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सुबह आठ बजे एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक से छह एके-47 बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि यह ट्रक पंजाब के बामयाल क्षेत्र से कश्मीर जा रहा था। बरामद किये गए ट्रक की जांच की जा रही है। गिरफ्तार किये गए सभी आरोपी कश्मीर निवासी हैं। कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि यह आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों की मदद से पठानकोट में बामयाल सीमा से होते हुए अंतरारष्ट्रीय सीमा की ओर से दाखिल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button