टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

‘डोसा किंग’ पी राजगोपाल का निधन, उम्रकैद की सजा मिलने के बाद पड़ा दिल का दौरा

नई दिल्‍ली : जाने-माने रेस्‍त्रां चेन सर्वणा भवन के मालिक और ‘डोसा किंग’ के नाम से प्रसिद्ध पी राजगोपाल का निधन हो गया है। चेन्‍नई के एक अस्‍पताल में उसने गुरुवार को अंतिम सांस ली। राजगोपाल को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था लेकिन बचाया नहीं जा सका। हत्‍या के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई जिसके बाद उसे दिल का दौरा पड़ा था। गौरतलब है कि राजगोपाल ने 9 जुलाई को सत्र अदालत के समक्ष एक अन्य आरोपी के साथ सरेंडर किया था। मद्रास हाईकोर्ट से मिली उम्रकैद की सजा के बाद राजगोपाल ने बीमारी का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में समर्पण के लिए कुछ समय देने की गुहार लगाई थी, लेकिन न्यायमूर्ति एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने उनकी इस अपील को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सजा पर सुनवाई के दौरान उन्होंने बीमारी का मुद्दा नहीं उठाया था।

राजगोपाल को 2001 में एक कर्मचारी की हत्या के मामले में सजा सुनाई गई थी। राजगोपाल अपने एक कर्मचारी की हत्या करके उसकी पत्नी से शादी करना चाहता था। रिपोर्ट बताती है कि वह एक ज्योतिषी की सलाह पर उस महिला को अपनी तीसरी पत्नी बनाना चाहता था। उल्‍लेखनीय है कि पी राजगोपाल ने 1981 में अपना पहला रेस्तरां ऐसे समय पर खोला जब बाहर खाना ज्यादातर भारतीयों के लिए असामान्य बात हुआ करती थी।

Related Articles

Back to top button