अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की में नौका डूबने से 11 की मौत, आठ को बचाया

अंकारा : तुर्की में शरणार्थियों को लेकर जा रही एक नौका के शनिवार को समुद्र में डूब जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और आठ लागों को बचा लिया गया। 11 मृतकों में आठ बच्चे शामिल हैं। तुर्की में इजमीर प्रांत के सेसमे शहर के समीप एजियन समुद्र में यह हादसा हुआ। युद्ध और उत्पीड़न से बचकर यूरोप जाने के दौरान शरणार्थियों के लिए तुर्की एक प्रमुख ठहराव स्थल है। तुर्की अब तक 36 लाख शरणार्थियों को शरण भी दे चुका है।

2016 में यूरोपीय संघ और तुर्की के एक समझौते खत्म होने के बाद हाल के महीनों में तुर्की के जरिये शरणार्थियों की युरोप जाने की यात्राओं में काफी वृद्धि हुई है।

Related Articles

Back to top button