व्यापार

दूसरी तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 6345 करोड़ रुपये, 19 % बढ़ी आय

निजी क्षेत्र के शीर्ष बैंक एचडीएफसी को वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 27 फीसदी बढ़ गया है। बैंक की आय में 19 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 6345 करोड़ रुपये रहा। साल दर साल आधार पर यह पिछले साल 5005.7 करोड़ रुपये था। बैंक की ब्याज आय 14.9 फीसदी बढ़कर 13,515.1 करोड़ रुपये रही है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ब्याज आय 11,763.5 करोड़ रुपये रही थी।

ग्रॉस और नेट एनपीए में गिरावट
बैंक के ग्रॉस और नेट एनपीए में गिरावट देखने को मिली है। बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.40 फीसदी से घटकर के 1.38 फीसदी और नेट एनपीए 0.43 फीसदी से घटकर 0.42 फीसदी रह गया। वहीं रुपये में ग्रॉस एनपीए 11768.9 करोड़ रुपये से बढ़कर के 12508.1 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान रुपये में नेट एनपीए 3567.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,790.9 करोड़ रुपये रहा है।

बैंक की प्रोविजनिंग 1,820 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,700.7 करोड़ रुपये रही है जबकि इसी साल की पहली तिमाही में बैंक ने 2,613.7 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की थी।

Related Articles

Back to top button