मनोरंजन

धुआंधार कमाई कर रही फिल्म 2.0, सभी खान स्टार रह गये पीछे, अक्षय कुमार की बढ़ी पाॅपुलरिटी

मुम्बई : अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने अपने पहले हफ्ते में 139.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। लेकिन बता दें, यदि अक्षय कुमार के इस सुपरहिट फिल्म की तुलना सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की टॉप फिल्मों से की जाए, तो अक्षय कुमार 2.0 के साथ पहले हफ्ते में काफी पीछे रह गए हैं। अक्षय कुमार की पहली 500 करोड़ी फिल्म- रिकॉर्ड तोड़ कमाई लेकिन 2.0 ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और उम्मीद की जा रही है यह लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकी रहेगी। दूसरे वीकेंड केदारनाथ की रिलीज के बावजूद फिल्म शानदार कलेक्शन करने वाली है। जाहिर है अक्षय कुमार और रजनीकांत के स्टारडम का फिल्म को काफी फायदा हुआ है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। बहरहाल, आने वाले दिनों में 2.0 और भी रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। लेकिन फिलहाल एक हफ्ता के गणित पर नजर डालें तो सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख के बाद अक्षय कुमार ने भी अपने करियर का बेस्ट पहला हफ्ता दिया है।

पांचों सुपरस्टार्स की पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों पर- अक्षय कुमार अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने पहले वीकेंड तक 97.25 करोड़ का कलेक्शन किया… जबकि पहले हफ्ते तक 139.75 करोड़ तक कलेक्शन पहुंच चुका है। सलमान खान सुल्तान- पहला वीकेंड-180.36 करोड़ पहला हफ्ता-229.16 करोड़ टाईगर जिंदा है- पहला वीकेंड -114.93 करोड़ पहला हफ्ता-206.04 करोड़ आमिर खान धूम 3- पहला वीकेंड-107 करोड़ पहला हफ्ता-185.50 करोड़ दंगल- पहला वीकेंड-106.95 करोड़ पहला हफ्ता-197.54 करोड़ शाहरुख खान हैप्पी न्यू ईयर- पहला वीकेंड-108.86 करोड़ पहला हफ्ता-157.50 करोड़ चेन्नई एक्सप्रेस- पहला वीकेंड-100.35 करोड़ पहला हफ्ता-156.60 करोड़ अजय देवगन गोलमाल अगेन- पहला वीकेंड-87.6 करोड़ पहला हफ्ता- 135 करोड़ सिंघम रिटर्न्स- पहला वीकेंड -77.69 करोड़ पहला हफ्ता- 112.04 करोड़ बॉक्स ऑफिस साफ तौर पर यहां सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख के बाद अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर राज़ किया है। सालों में अक्षय की पॉपुलैरिटी कहीं ज्यादा बढ़ चुकी है।

Related Articles

Back to top button