अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड के द्वीप में हुआ ज्वालामुखी विस्फोट, कई लोग फंसे

न्यूजीलैंड के ज्वालामुखी के लिहाज से संवदेनशील द्वीप व्हाइट आइलैंड पर सोमवार को अचानक ज्वालामुखी फट गया जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई और लोगों के हताहत होने की आशंका है। घटना में कई लोग वहां फंस गए हैं।

जिस स्थान पर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ वहां पर कुछ क्षण पहले पर्यटकों को गुजरते हुए देखा गया था। न्यूजीलैंड के पुलिस उपायुक्त जॉन टिम्स ने कहा कि मैं एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि कर सकता हूं।

उन्होंने बताया, ‘अब भी और लोग द्वीप पर मौजूद हैं और अभी उनकी सटीक संख्या के बारे में पता नहीं चला है।’ प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने पुष्टि की कि आपदा में फंसे कुछ लोग विदेशी हैं। उन्होंने कहा कि इस समय पुलिस और बचाव सेवाओं के लिए द्वीप पर जाना बहुत खतरनाक है।

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि घटना के समय न्यूजीलैंड और विदेशों के कई पर्यटक वहां तथा उसके आसपास मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button