लखनऊ

पीवी रमाशास्त्री ने संभाली एडीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नए एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रमाशास्त्री ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। लोकसभा चुनाव के बाद अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं से उत्पन्न हो रही कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। दरअसल बीते 20-22 दिनों में अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं के बाद से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। हाल यह है कि जिस दिन मुख्यमंत्री लखनऊ में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे उसी वक्त आगरा में उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव को कचहरी में गोलियों से भून दिया गया। अलीगढ़, हमीरपुर, कुशीनगर और जालौन में हुई घटनाओं से भी कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसी मुद्दे पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। आने वाले दिनों में ये घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन सकती हैं। इससे निपटने के लिए रमाशास्त्री को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button