उत्तराखंडराजनीतिराज्य

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत नौ से हटाई विशेष सुरक्षा…

नई सरकार बनने के बाद विशिष्ट व्यक्तियों को दी जाने वाली सुरक्षा में बदलाव किया गया है। शासन ने पूर्व सीएम हरीश रावत समेत नौ लोगों को दी जा रही विशेष सुरक्षा वापस ले ली है।

देहरादून: प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद विशिष्ट व्यक्तियों को दी जाने वाली सुरक्षा में बदलाव किया गया है। शासन ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत नौ लोगों को दी जा रही विशेष सुरक्षा वापस ले ली है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जेड प्लस व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के माता-पिता को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। शासन ने पूर्व में 17 में से 12 लोगों को दिए गए गनर भी वापस ले लिए हैं, जबकि 20 नए लोगों को गनर प्रदान किए गए हैं।

प्रदेश में नई सरकार का गठन होने के बाद गृह विभाग ने अति विशिष्ट व विशिष्ट व्यक्तियों को दी जाने वाले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इसके तहत राज्यपाल डॉ. केके पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा बरकरार रखी गई है। नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पतंजलि योगपीठ के स्वामी रामदेव को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जबकि सेवानिवृत जज धर्मवीर शर्मा को राज्य भ्रमण व प्रवास के दौरान ही जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। 

शासन ने सभी मंत्रियों व विधायकों के लिए फिलहाल एक समान सुरक्षा रखी है। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, नारायण दत्त तिवारी, भुवन चंद्र खंडूडी, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व विजय बहुगुणा की वाई श्रेणी की सुविधा यथावत रखी गई है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जेड प्लस सुरक्षा अब वाई श्रेणी में तब्दील कर दी गई है। इसके अलावा शासन ने हाईकोर्ट के छह जजों समेत 12 लोगों की वाई श्रेणी की सुरक्षा बरकरार रखी है। वहीं देहरादून निवासी अनिल गुप्ता से जेड श्रेणी की सुविधा वापस ले ली गई है। 

इनसे हटाई वाई श्रेणी की सुरक्षा

  • तिलकराज बेहड़
  • अपूर्व जोशी 
  • अशोक चतुर्वेदी
  • महंत रविंद्रपुरी
  • किरन मंडल
  • अजय कुमार गुप्ता
  • अतुल गुप्ता

 

Related Articles

Back to top button