टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम के पक्योंग हवाई अड्डे का किया उद्घाटन

गंगटोक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पाक्योंग में बने सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। 2009 में इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखी गई थी, जिसके तकरीबन 9 साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ। यह एयरपोर्ट गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर की दूरी पर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्किम यात्रा के बारे में अधिकारियों ने बताया कि पीएम हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद पाक्योंग में सेंट जेवियर्स स्कूल में बच्चों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से सिक्किम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है, ‘शांत और शानदार, ये तस्वीरें सिक्किम के रास्ते में क्लिक कीं।’ उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा, ‘अतुलनीय भारत।’
एयरपोर्ट की खास बातें
यह सिक्किम का पहला और भारत का 100वां एयरपोर्ट है।
पाक्योंग एयरपोर्ट समुद्र तल से 4,500 फीट की ऊंचाई पर बना है।
इस हवाई अड्डे को वर्ष 2008 में मंजूरी मिली थी।
यह एयरपोर्ट 206 एकड़ में फैला है। इसमें जियोटेक्निकल इंजिनियरिंग का इस्तेमाल किया गया है।
यहां की मिट्टी में एयरपोर्ट की जरूरतों के हिसाब से बदलाव किए गए हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, पाक्योंग हवाई अड्डे का निर्माण लगभग 600 करोड़ रुपये में हुआ।
यह एयरपोर्ट भारत-चीन सीमा से तकरीबन 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
गंगटोक से इस हवाई अड्डे की दूरी 33 किलोमीटर है।

Related Articles

Back to top button