टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

प्रमुख सचिव पर घूस मांगने के आरोप मामले में मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर घूस मांगने का गम्भीर आरोप लगा था। प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर 25 लाख रुपये का घूस मांगने के आरोप पर राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसका संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने जांच के आदेश दे दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव एसपी गोयल से इस मामले पर पूरी जानकारी मांगी है। गौरतलब है कि अभिषेक गुप्ता नाम के शख्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर पेट्रोल पंप की जमीन के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। मामले में राज्यपाल ने सीएम को लिखी चिट्ठी लिख कर मामले पर कार्रवाई करने की बात कही थी। आरोप है कि पेट्रोल पंप के मुख्य मार्ग की चौड़ाई बढ़ाए जाने को लेकर प्रमुख सचिव 25 लाख रुपए की घूस मांग रहे थे। इस गंभीर आरोप पर राज्यपाल ने कार्रवाई के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा था। दूसरी ओर, बीजेपी ने अभिषेक गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया है और कहा है कि ये शख्स पार्टी के संगठन मंत्री सुनील बंसल और अन्य पदाधिकारियों के नाम का प्रयोग कर अनुचित कार्य करने का दबाव बना रहा है। इस व्यक्ति का पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं है। पार्टी की छवि खराब करने के आरोप में अभिषेक गुप्ता के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Related Articles

Back to top button