राष्ट्रीय

बांदीपुर मुठभेड़ के दौरान पत्थरबाजी की आड़ में भागे आतंकी, जवान शहीद

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में आज जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह (एसओजी) का एक जवान शहीद हो गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इससे पहले दो आतंकवादियों के मारे जाने के बारे रिपोर्ट आई थी लेकिन तलाशी अभियान के दौरान कोई गोलीबारी नहीं हुई तथा किसी भी आतंकवादी का शव नहीं बरामद किया गया है। वहीं माना जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी की जिससे आतंकियों को फरार होने का मौक मिल गया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर 13 राष्ट्रीय राइफल, एसओजी और सीआरपीएफ ने बांदीपोरा के हाजिन के मीर मोहल्ला में सुबह 05.30 बजे संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल जब मीर मोहल्ला में एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी हमला किया। इस मुठभेड़ में एसओजी का एक जवान जहीर अब्बास गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button