ज्ञान भंडार

‘बैठकर समय बिताते हैं भारत में 38% प्रोफेसनल्स’

103231-professionals700 (1)दस्तक टाइम्स एजेंसी/मुंबई: भले ही टहलना सभी आयु के लोगों के लिए सबसे पसंदीदा व्यायाम माना जाता है, देश (भारत) में 38% कामकाजी आबादी बैठकर समय बिताती है। ऐसे लोगों का कहना है कि लंबे समय तक बैठकर काम करने से वे टहलने क लिए वक्त नहीं निकाल पाते।

 

मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ सर्वे 2016 के मुताबिक, ज्यादातर (78%) लोग इस बात से सहमत हैं कि टहलने से उन्हें जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों से रक्षा में मदद मिलती है। कामकाजी आबादी में 38% लोग बैठकर समय बिताते हैं और केवल 20% लोग टहलने के लिए समय निकाल पाते हैं, जबकि बाकी लोग या तो सोकर समय बिताते हैं या खड़े-खड़े समय बिताते हैं।

टहलने को लेकर लोगों के व्यवहार पर यह अध्ययन दिसंबर, 2015 से जनवरी, 2016 के बीच चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, पुणे और जयपुर में 1,300 लोगों के बीच किया गया। अध्ययन के मुताबिक, लंबे समय तक काम करना, पेशेवरों के लिए टहलने में सबसे बड़ी बाधा है।

Related Articles

Back to top button