ज्ञान भंडार

बड़ी खबर: वॉट्सऐप ने ब्लॉक किये 1 लाख से ज्यादा अकाउंट

नई दिल्ली: फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप फेक न्यूज़ के ज़रिए बढ़ती अफवाहों को लेकर काफी समय से चर्चा में है, अब इसको लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। ब्राज़ील में करीब 1 लाख वॉट्सऐप अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। गौरतलब है कि इन दिनों ब्राजील में चुनाव होने वाले हैं, जिसे देखते हुए कंपनी ने ये कदम उठाया है। ब्राज़ील की कुल आबादी लगभग 21 करोड़ है, जहां आधे से ज्यादा यानी 12 करोड़ लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं। ब्राज़ील व्हाट्सएप का एक बड़ा वैश्विक बाज़ार है, जहां व्हाट्सएप लोगों के लिए उनके दोस्तों, रिश्तेदारों से कनेक्टेड रहने का एक बड़ा ज़रिया है।ब्राज़ील में बीते 7 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। इसी दौरान रिपोर्ट्स आई हैं कि बिजनेस मैन और चुनाव में दक्षिणपंथी उम्मीदवार जैर बोलसोनारो ने करोड़ो रुपये खर्च करके व्हाट्सएप पर प्रचार-प्रसार की तैयारी की है। बोलसोनारो ने गैरकानूनी तरीके से यूजर्स तक फेक न्यूज़ पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया है.,जिससे उन्हें 28 अक्टूबर तक चलने वाले चुनाव में फायदा हो सके। इसके बाद व्हाट्सएप ने 1,00,000 अकाउंट को बैन कर दिया है। वहीँ इससे पहले फेसबुक डेटा स्कैंडल विवाद हो चुका है, जिसके पीछे ब्रिटेन की पॉलिटिकल रिसर्च फर्म क्रैंबिज एनालिटिका है। क्रैंबिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसने करीब 9 करोड़ यूजर्स के डेटा को चुराया है और इस डेटा के ज़रिए 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित किया गया है, इसको लेकर फेसबुक ने साफ किया था कि क्रैंबिज एनालिटिका ने ना सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के डेटा में सेंधमारी की है बल्कि एशियाई देशों के यूजर्स का डेटा भी चुराया गया है, जिसमें भारत, इंडोनेशिया, फिलिपींस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button