स्पोर्ट्स

भारतीय टीम ने हासिल की नंबर-1 की कुर्सी, साउथ अफ्रीका नंबर-2 पर पिछड़ा

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पांचवें वनडे में मिली जीत का फायदा रैंकिंग में भी हुआ है और टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। भारत ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें वनडे में साउथ अफ्रीका को 73 रन से हराकर सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले सीरीज के शुरुआती 3 वनडे में भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।भारतीय टीम ने हासिल की नंबर-1 की कुर्सी, साउथ अफ्रीका नंबर-2 पर पिछड़ा

टीम इंडिया ने पहली बार साउथ अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। इस जीत के बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में 122 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीकी टीम को हार से रैंकिंग में नुकसान हुआ और वह 121 अंकों से पिछड़कर 118 अंकों पर आ गई है। भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत 119 अंकों के साथ की थी और तब उसे टॉप पर पहुंचने के लिए सीरीज के 4 मैचों में जीत की जरूरत थी। 

सीरीज का छठा वनडे शुक्रवार को खेला जाना है और साउथ अफ्रीकी टीम यदि जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो भी भारत नंबर-1 की कुर्सी पर बरकरार रहेगा। भारत के तब 121 अंक हो जाएंगे और मेजबान टीम 119 अंकों के साथ नंबर-2 पर ही रहेगी। यदि भारतीय टीम छठा वनडे जीतकर सीरीज का अंत 5-1 की जीत के साथ करेगी तो उसके 123 अंक हो जाएंगे जबकि साउथ अफ्रीका के 117 अंक रह जाएंगे। 
भारत को साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। भारत ने 1992 में साउथ अफ्रीका का पहला दौरा किया था। मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत को 7 वनडे मैचों की सीरीज में 2-5 से हार मिली थी। इसके बाद 1996-97 (0-4), 2000-01 (इसमें एक ट्राएंगुलर सीरीज खेली गई जिसमें कीनिया भी शामिल था, भारत फाइनल में साउथ अफ्रीका से हारा), 2006-07 (0-4), 2010-11 (2-3) और 2013-14 (0-2) भी भारत के लिए निराशाजनक रहे। 

Related Articles

Back to top button