टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

मंहगाई पर थोड़ा थोड़ा मरहम लगा रही तेल कीमतें, दी थोड़ी सी राहत

नई दिल्ली: लगातार बढ़ने के बाद अब तेल की कीमतें लगातार कुछ रहत दे रहीं है। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन कटौती हुई है। राजधानी दिल्ली में जहां शनिवार को पेट्रोल की कीमत 81.99 रुपए प्रति लीटर थी तो वहीं रविवार को इसकी कीमत घटकर 81.74 प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल के दाम में 0.25 पैसे की कटौती हुई जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 81.74 प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत में 0.25 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद डीजल की कीमत 75.19 रुपए प्रति लीटर हो गई है। दिल्ली के अलावा मुंबई की बात करें तो मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 0.25 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद पेट्रोल के दाम 87.21 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं वहीं डीजल की कीमत में 0.18 पैसे की कटौती के साथ अब डीजल की कीतम 78.82 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटे थे। शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 0.39 पैसे की कटौती हुई थी। जिसके बाद पेट्रोल की कीमत घटकर 81.99 रुपए प्रति लीटर हो गई वहीं डीजल की कीमत में 0.12 पैसे की कटौती हुई जिसके बाद डीजल की कीमत 75.36 रुपए प्रति लीटर हो गई।

Related Articles

Back to top button