उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊ

मायावती ने कहा- ‘बाढ़ से बचने के लिए जल्द ही कोई रणनीति बनाएं केंद्र व राज्य सरकारें

बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती का कहना है कि हर साल बाढ़ से देश के अलग-अलग राज्यों के लाखों लोग प्रभावित होते हैं। इसलिए राहत व बचाव कार्यों के साथ ही केंद्र व राज्य सरकारों को ऐसे हालात रोकने के लिए दीर्घकालीन रणनीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय भी असम, बंगाल, बिहार व उत्तर प्रदेश के कई जिले भयानक बाढ़ की चपेट में हैं। ऐसे में इस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। मायावती ने ये बातें बुधवार को किए गए अपने ट्वीट में कही।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा अपनी हर गलती व जनविरोधी नीतियों को सही ठहराने के लिए पिछली सरकारों को दोषी ठहराती है। इनके इस रवैये से देश की जनता को गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी से कोई राहत नहीं मिलेगी।

Related Articles

Back to top button