पंजाबराज्य

घर में घुसकर पूर्व सरपंच पर की फायरिंग, माैत, 3 आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में कुछ हमलावरों ने पूर्व सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस हमले में और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को गंभीर हालत में अमृतसर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मृत पूर्व सरपंच की पहचान 65 वर्षीय सरवण सिंह के रूप में हुई है।
बटाला के एसएसपी ने इस संबंध में ट्वीट एवं वीडियो जारी कर जानकारी दी है कि मामले में कुल 7 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से 3 आरोपी हमलावरों को अरेस्ट कर लिया गया है। जबकि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी जारी है।

मामले में मृत सरवण सिंह के बेटे जतिंदर ने पुलिस को कुछ आरोपी हमलावरों के नाम बताए थे। उन्होंने 2 गाड़ियों में सवार करीब आठ हमलावरों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात कही थी। जतिंदर ने बताया कि पिता सरवण सिंह घर के बाहर बैठे थे। उसी दौरान हमलावरों ने घर के बाहर पहुंच कर उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से उनके पिता पूर्व सरपंच सरवण सिंह की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button