अन्तर्राष्ट्रीय

माली के गांवों पर हमले में 38 लोगों की मौत

बमाको : अफ्रीकी देश माली इस साल अबतक काफी हिंसा का गवाह बना है। ताजा मामला मध्य माली का है जहां दो जातीय डोगोन गांवों पर हमले में 38 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संवेदनशील साहेल देश में हिंसा का यह ताजा मामला है। अभी किसी समूह ने सोमवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माली में जातीय डोगोन और फुलानी समुदायों के बीच इस साल काफी हिंसा हुई। माली की सरकार ने एक बयान में कहा, सोमवार शाम को चरमपंथी हमलों में गंगफनी और योरो गांवों को निशाना बनाया गया जो बुर्किना फासो की सीमा से ज्यादा दूर नहीं हैं। मृतकों की आधिकारिक संख्या 38 है और कई लोग घायल हुए हैं। बयान में कहा गया है, जनता और उनकी संपत्ति की रक्षा तथा इन हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। पहले मृतकों की संख्या 14 बताई गई थी।

Related Articles

Back to top button