फीचर्डराजनीतिलखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किनौनी चीनी मिल हादसा मामले में किया मुआवजे का एलान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ की किनौनी चीनी मिल हादसे में मृतक के आश्रितों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने इस हादसे में घायलों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब है कि मेरठ की किनौनी शुगर मिल में शनिवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में अभी तक 4 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। विस्‍फोट इतना तेज था कि आसपास के दर्जनों लोग इस हादसे में झुलस गए, जिसमें कई की हालत काफी गंभीर है। मिल के अंदर बनाई गई कॉलोनी में रह रहे लोगों को बाहर निकाल दिया गया है। आग लगने के 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जहां अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना मेरठ के थाना क्षेत्र के किनौनी शुगर मिल की है। बजाज ग्रुप की इस शुगर मिल में सैकड़ों लोग काम करते हैं। लोगों की माने तो शनिवार दोपहर करीब 3 बजे मिल में एक के बाद एक तीन धमाके हुए। वहां मौजूद कर्मियों के मुताबिक बॉयलर फटा था, जिसके बाद आग फैलती चली गई। देखते ही देखते आग ने शुगर मिल के काफी बड़े इलाके को अपने कब्‍जे में ले लिया। विस्‍फोट इतना तेज था कि आसपास के दर्जनों लोग इसमें झुलस गए। मेरठ और आसपास से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं। लाखों रुपए का सामान राख हो चुका है।

Related Articles

Back to top button