टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

रमजान माह के दौरान जम्मू कश्मीर में सेना नहीं चलाएगी गोलियां


श्रीनगर : रमजान माह के दौरान जम्मू-कश्मीर में सेना गोली नहीं चलाएगी, केंद्र सरकार ने सीएम महबूबा मुफ्ती का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला शांति प्रिय मुसलमानों की शांतिपूर्ण माहौल में रमजान मनाने में मदद करने के लिए लिया गया। हालांकि मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा बलों को हमले की स्थिति में या बेगुनाह लोगों की जान की हिफाजत के लिए जरूरी पड़ने पर जवाब देने का अधिकार होगा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को केंद्र सरकार के फैसले से अवगत कराया। प्रवक्ता ने कहा, मूर्खतापूर्ण हिंसा एवं आतंक का सहारा लेकर इस्लाम को बदनाम करने वाली ताकतों को अलग-थलग करने के लिए यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पहल में सबसे सहयोग और मुसलमान भाई-बहनों की शांतिपूर्ण तरीके से एवं बिना किसी मुश्किलों के रमजान मनाने में मदद करने की अपेक्षा करती है। रमजान का पाक महीना चांद दिखने के हिसाब से बृहस्पतिवार या शुक्रवार से शुरू होगा।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, रमजान को लेकर पार्टियां राजनीति कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button