ब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए किया जा रहा है मतदान

नई दिल्ली : तेलंगाना में सुबह 9ः30 बजे तक 10.15 और राजस्थान में 11 बजे तक 21.89 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। आम जनता से लेकर नेता-अभिनेता भी वोट डालने पहुंच रहे हैं। शुरुआती सुस्ती के बाद राजस्थान में वोटिंग में थोड़ी तेजी आई है। राज्य में सुबह 11 बजे तक 21.89 फीसदी मतदान की खबर है। राजस्थान में कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के बूथ नंबर 106 पर डाला अपना वोट। राजस्थान में 9 बजे तक 6.11 प्रतिशत वोट पड़े। यहां वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई थी। वहीँ तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 8.97 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यहां सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई थी। चुनावी गहमागगमी के बीच जुबानी जंग जारी है। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने शरद यादव के एक बयान पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने के लिए कहा है। यादव ने कहा था, वसुंधरा (राजे) को आराम दो, थक गई हैं, बहुत मोटी हो गई हैं। इस पर राजे ने कहा है कि भविष्य के लिए उदाहरण पेश करते हुए चुनाव आयोग को इस तरह की भाषा का संज्ञान लेना चाहिए।

उन्होंने कहा, मुझे अपमानित महसूस हो रहा है और मुझे लगता है कि महिलाओं का भी अपमान हुआ है। कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन है, इस बात के जवाब पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव में हमारी पार्टी को बहुत मिलने के बाद हम इस पर बैठकर चर्चा करेंगे। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झलावर के झालरापाटन के पिंक बूथ में अपना वोट डाला।

Related Articles

Back to top button