स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा का अर्धशतक, भारत सौ रन के नजदीक, शिखर धवन, विराट कोहली और अंबाती रायुडु आउट

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 298 के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही है और स्कोरबोर्ड पर पांच रन बनने से पहले ही कप्तान विराट कोहली सहित उसके शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। शिखर धवन को अपने करियर का पहला मैच खेल रहे जैसन बेहरनडॉर्फ ने खाता भी नहीं खोलने दिया। वहीं, लेफ्ट आर्म रिचर्डसन ने फेंके तीसरे ही ओवर में कप्तान विराट कोहली (3) और अंबाती रायुडु (00) को एक ही ओवर में आउट कर भारतीय ड्रेसिंग रूम में हाहाकार मचा दिया। फिलहाल रोहित शर्मा के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर हैं। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद उस्मान ख्वाजा (59), शॉन मॉर्श (54, हैंड्सकॉम्ब (73) और मारकस स्टेइनिस (नाबाद 47) की उम्दा बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 289 का मजबूत टारगेट रखा। इन बल्लेबाजों खासकर हैंड्सकॉम्ब की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया कोटे के 50 ओवरों में 5 विकेट पर 288 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी और उसने दस ओवर तक 41 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। कप्तान एरॉन फिंच (6) को भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में बोल्ड कर चलता किया, तो दसवें ओवर में एलैक्स कैरी (24) को कुलदीप यादव ने आउट किया, तो उस्मान ख्वाजा को रवींद्र जडेजा ने एलीबडब्ल्यू कर चलता किया। अर्धशतक बनाने के बाद शॉन मॉर्श भी कुलदीप यादव का शिकार हो गए।

हैंड्सकॉम्ब ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए और एक अच्छी पारी खेलने के बाद भुवनेश्वर ने उन्हें चलता किया। भारत के लिए कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया आखिरी 5 ओवरों में 59रन बटोरने में कामयाब रहा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं। दोनों को शो में कमेंट विवाद पर जांच पूरी होने तक बीसीसीआई ने निलंबित करने का फैसला किया है। हार्दिक पंड्या की जगह रवींद्र जडेजा को इलेवन में जगह दी गई है।

Related Articles

Back to top button