अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़ब्रेकिंग

सिद्धू के समर्थन में पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान बोले- शांति दूत बनकर आए थे नवजोत

भारत में चौतरफा किरकिरी झेल रहे क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद उतर आए हैं। इमरान खान ने न केवल सिद्धू को उनके शपथ ग्रहण में आने पर शुक्रिया कहा साथ ही उनके पाकिस्तान आने को लेकर भी धन्यवाद कहा। इमरान ने आगे लिखा कि वह शांति के राजदूत हैं।सिद्धू के समर्थन में पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान बोले- शांति दूत बनकर आए थे नवजोत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उनके शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर विवादों में घिर गये नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में आज सामने आए और कहा कि जो लोग पंजाब के मंत्री की आलोचना कर रहे हैं वे इस उपमहाद्वीप में शांति को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं।

सिद्धू 18 अगस्त को पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। पाकिस्तान जाने के उनके फैसले और वहां उनके सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर उनकी विपक्ष और यहां तक उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस ने आलोचना की एवं नाखुशी प्रकट की। सिद्धू ने अपने फैसले का बचाव करने के लिए आज चंडीगढ़ में संवाददाता सम्मेलन किया। 

सिद्धू के प्रेस कांफ्रेंस के शीघ्र बाद खान ने ट्वीट किया, ‘मेरे शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान आने पर मैं सिद्धू को धन्यवाद देना चाहता हूं। वह शांति के राजदूत हैं और पाकिस्तान की जनता ने उन्हें प्यार और स्नेह दिया। ‘ 

उन्होंने लिखा, ‘भारत में जिन लोगों ने उन्हें निशाना बनाया है, वे इस उपमहाद्वीप में शांति को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं, बिना शांति के हमारे लोग तरक्की नहीं कर सकते। ‘ 

उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए पाकिस्तान और भारत को अवश्य बातचीत करनी चाहिए तथा कश्मीर मुद्दे समेत सभी विवादों का समाधान करना चाहिए। खान ने कहा, ‘इस उपमहाद्वीप में गरीबी दूर करने और लोगों के उत्थान का सबसे अच्छा तरीका बातचीत के माध्यम से विवादों का समाधान और व्यापार शुरु करना है।’ सिद्धू ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि पाकिस्तान की उनकी यात्रा राजनीतिक नहीं बल्कि एक दोस्त के बुलावे पर की गयी यात्रा थी।

Related Articles

Back to top button