अपराधदिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

सिर के बालों की चोरी, आखिर क्या थी चोरों की योजना


नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली बार सिर के बालों की चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। 6 चोरों ने एक विग शॉप से करीब 25 लाख रुपये के बाल उड़ा लिए, लेकिन क्या आप जानते हैं चोरों ने ऐसा क्यों किया। आखिर चोरों का क्या प्लान था? बालों की चोरी की इस घटना ने सबको हैरान कर दिया, जो दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की है। 6 चोरों में से 2 की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को चोरी के कारणों का पता चला। विग शॉप से बाल चुराकर ये चोर दिल्ली और चंडीगढ़ जैसी जगहों पर विग की दुकानें खोलकर मोटा पैसा कमाना चाहते थे। अरेस्ट होने के बाद मंगलसेन और अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सुना है कि विग के बिजनस में खूब कमाई है, लेकिन बालों के स्टॉक के लिए उनके पैसे नहीं थे। कमाई शुरू करने के लिए उन्होंने सबसे आसान तरीका चुना और विग शॉप में डकैती को अंजाम दिया।

चोरों ने बताया कि उनका प्लान था कि अगर वे दुकान नहीं खोल पाए तब भी चोरी की विगों को बेचकर पैसा कमा लेंगे। बीते 27 जुलाई को मंगलसेन और अजय ने विग बनाने वाले कारोबारी के यहां से 25 लाख के बालों को हथियारों के बल पर लूट लिया था। ये बाल तिरुपति बालाजी व अन्य जगहों से खरीदकर लाए जाते हैं। डकैती के इस केस को दर्ज कर नांगलोई थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 लाख के लूटे हुए बाल और एक पिस्टल बरामद कर ली। इनके बाकी चार साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है। डीसीपी सेजू पी कुरुविला के मुताबिक, जहांगीर हुसैन अपने भाई ताजुद्दीन के साथ नांगलोई एक्सटेंशन में रहते हैं। वह बालों को तिरुपति बालाजी से खरीदकर नांगलोई लाते हैं, जहां पर विग बनाने का काम है।

Related Articles

Back to top button