व्यापार

सेंसेक्स ने लगाई 321 अंक की छलांग

sensex upमुंबई। बाजारों के लिए सोमवार को दिवाली वाले सप्ताह की शुरुआत शानदार तरीके से हुई। नरेंद्र मोदी सरकार के ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के फैसलों तथा राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 321.32 अंक की छलांग के साथ 26,429.85 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा विदेशी बाजारों के सकारात्मक संकेतों से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। डालर के मुकाबले रुपया भी मजबूत होकर 61.30 प्रति डालर के स्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 321.32 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,429.85 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 26,517.90 अंक भी छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 109.19 अंक मजबूत हुआ था। नौ अक्तूबर के बाद यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी तेजी है। उस दिन सेंसेक्स 390.49 अंक चढ़ा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय 7,900 अंक के स्तर को पारकर 7,905.50 अंक पर पहुंच गया। अंत में यह 99.70 अंक या 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 7,879.40 अंक पर बंद हुआ। रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन के बाद अब और सुधारों की उम्मीद बंधी है। पिछले दो दिन में सरकार ने जो सुधारात्मक कदम उठाए हैं, उससे भी बाजार धारणा मजबूत हुई। एजेंसी

Related Articles

Back to top button