ब्रेकिंगव्यापार

सोने व चांदी के कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने (त्रशद्यस्र) का भाव 100 रुपये टूटकर 38,570 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार शनिवार को सोने का भाव 38,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कम होने से चांदी की कीमत भी 50 रुपये की गिरावट के साथ 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,499 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 0.18 प्रतिशत घटकर 17 डॉलर प्रति औंस रह गया.
बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट से मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 – 100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 38,570 रुपये और 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 28,800 रुपये पर स्थिर बना रहा. शनिवार को सोना 250 रुपये की तेजी के साथ 38,670 रुपये और चांदी का भाव 362 रुपये की तेजी के साथ 45,050 रुपये प्रति किग्रा हो गया था. इस बीच चांदी हाजिर की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 289 रुपये की हानि के साथ 43,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. चांदी के सिक्कों के भाव लिवाल 91,000 रुपये और बिकवाल 92,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता के रुख के साथ बंद हुए.

Related Articles

Back to top button