टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

370 पर बोले संजय राउत : स्वर्ग से आशीर्वाद दे रहे होंगे कई दिवंगत नेता

नई दिल्ली : संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के प्रस्ताव पर मोदी सरकार की सहयोगी शिवसेना ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज दिवंगत हुए कई नेता स्वर्ग से सरकार को आशीर्वाद दे रहे होंगे। शिवसेना के संजय राउत ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में चल रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा आज का दिन पूरे विश्व में आनंद का दिन है। स्वर्गीय दीन दयाल उपाध्याय और बाला साहेब ठाकरे भी स्वर्ग से सरकार को अाशीर्वाद दे रहे होंगे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 भस्मासूर के समान है। यह शैतान है जो खत्म हो रहा है। आज जम्मू कश्मीर का देश में विलय हो रहा है। उन्होंने मोदी सरकार को हिम्मत वाली सरकार करार देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर का शोषण करने वाले लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

कश्मीरी पंडित अनुच्छेद 370 को हटाने के पक्ष में हैं। इससे पहले बीजू जनता दल के प्रसन्न आचार्य ने सदन में संविधान को फाड़े जाने को लेकर कहा कि देश के लिए यह शर्मनाक दिन है। संविधान के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी थी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर सही अर्थ में आज भारत का हिस्सा बना। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में देश का संविधान लागू नहीं होता । वहां लोग जमीन नहीं खरीद सकते। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा बन जाये उस दिन का इन्तजार है। उन्होंने सवाल किया कि कश्मीरी पंडितों का क्या हाल है । लोग उनकी स्थिति पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button