टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन भी भारी गिरावट जारी

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन भी भारी गिरावट जारी

मुंबई (एजेंसी): विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट रही।

बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती आधे घंटे में ही 500 अंक से अधिक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 160 अंक से ज्यादा की गिरावट में चला गया। बाजार में चौतरफा बिकवाली रही। सोमवार को सेंसेक्स 811 अंक और निफ्टी 282 अंक लुढ़क गया था।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और दोबारा लॉकडाउन की आशंका के कारण विदेशी शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों में कल रही गिरावट की वजह से आज घरेलू बाजार खुलते ही लुढ़क गये।

बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, जवान घायल

सेंसेक्स 165 अंक की तेजी के साथ 38,200.71 अंक पर खुला लेकिन कुछ ही क्षणों में यह लाल निशान में उतर गया और 37,531.14 अंक तक टूट गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंक की मजबूती के साथ 11,301.75 अंक पर खुला और इसके बाद गिरावट में चला गया। पहले आधे घंटे में ही यह 11,084.65 अंक तक उतर गया।

खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 280.97 अंक यानी 0.74 नीचे 37,753.17 अंक पर और निफ्टी 106.35 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,144.20 अंक पर रहा।

आपको बता दें कि घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 73.38 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.43 पर खुली और कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले 73.38 पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़ोतरी को दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.45 पर बंद हुआ था।

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button