स्पोर्ट्स

‘IPL टीमों को BCCI से वर्कलोड पर अब तक नही मिला कोई निर्देश’

विश्व कप संभावित खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन को लेकर आईपीएल (IPL) टीमों को बीसीसीआई से अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है, लेकिन दोनों टूर्नामेंटों के बीच तीन सप्ताह का अंतर होने से यह मसला नहीं उठेगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सीईओ वेंकी मैसूर ने मंगलवार को ये बातें कहीं.

केकेआर टीम में कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक हैं, जिनमें से कुलदीप का विश्व कप खेलना लगभग तय है. वेंकी ने कोलकाता में मेयर्स कप से इतर कहा, ‘हमें बीसीसीआई से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है. टूर्नामेंट काफी पहले खत्म हो रहा है. फाइनल 12 मई को होता है, तो विश्व कप में भारत का पहला मैच 5 जून को होगा. काफी समय है .’

इससे पहले राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा था कि 18 खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर बीसीसीआई विभिन्न आईपीएल टीमों के संपर्क में है. आईपीएल 23 मार्च को चेन्नई में शुरू होगा, जबकि विश्व कप 30 मई से 14 जुलाई के बीच चलेगा.

यह पूछने पर कि दिशा निर्देश मिलने पर उनका रुख क्या होगा, मैसूर ने कहा ,‘यह काल्पनिक सवाल है. मुझे नहीं लगता कि यह मसला उठेगा. क्रिकेटरों का मानना है कि नेट अभ्यास की बजाय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना बेहतर होता है.’

Related Articles

Back to top button