स्वास्थ्य

फैकल्टी कोलोक्वियम सीरीज में व्याख्यान 19 जून को

लखनऊ: सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ ने संस्थान में वैज्ञानिक और शैक्षणिक सामर्थ्य को सशक्त करने एवं संस्थान के वरिष्ठ विशेषज्ञों (विद्वानों)के योगदान को सभी के विशेषकर युवा शोधकर्ताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से सामने लाने के लिए वर्ष 2019 में ” विद्वानों से संवाद श्रृंखला” (फैकल्टी कोलोक्वियम सीरीज) कार्यक्रम की शुरूआत कर रहा है. इसके अंतर्गत  पहला कार्यक्रम 19 जून को सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ के मुख्य सभागार में दोपहर 2:30 बजे आयोजित होने जा रहा है जिसमें डॉ. वहाजुल हक,”छोटे अणुओं का संरचनात्मक अनुकूलन: नई दवाओं की खोज संबंधी अनुसंधान में अवसर” विषय पर संवाद करेंगे.

फैकल्टी कोलोक्वियम सीरीज के अंतर्गत सीडीआरआई के उन वरिष्ठतम वैज्ञानिकों द्वारा एक व्याख्यान के माध्यम संवाद का आयोजन किया जाएगा जिन्होनेविज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है. इसके लिए निदेशक सीडीआरआई ने एक स्थायी फैकल्टी कोलोक्वियम समिति का गठन किया गया है जो इन संवाद कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा, मानदंडोंको विकसित करने के साथ-साथ विद्वानों के चयन हेतु खोज-सह-चयन समिति के रूप में भी कार्य करेगी और “विद्वानों से संवाद” (फैकल्टी कोलोक्वियम) श्रृंखला कार्यक्रमों का समन्वय करेगी.

Related Articles

Back to top button