उत्तराखंडटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी हो सकती है उत्तराखण्ड के कई जिलों में बारिश

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी हो सकती है उत्तराखण्ड के कई जिलों में बारिश

देहरादून: वैसे तो उत्तराखण्ड का मौसम बहुत सुहवना होता है पर यह पर भूखलन जैसे समास्या एक आम बात है और बारिश के मौसम में तो नदियां यहां पर हाहाकार मचा देती है। जिसको देखते हुए आज शनिवार को मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों के लिये चेतवानी जारी की है कि कई जिलों में शनिवार को भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलोें में राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बौछारें पड़ने का अनुमान है। इसके अलावा पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, टिहरी में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। 

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे नरकोटा के पास पहाड़ी से भारी मलबा गिरने के कारण आठ घंटे तक बंद रहा। वहीं, गौरीकुंड हाईवे बांसवाड़ा में भूस्खलन के कारण चार घंटे अवरुद्ध रहा, जिस कारण लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतें हुई। दूसरी ओर कालीमठ घाटी के दस ग्राम पंचायतों समेत जिले के अन्य 30 से अधिक गांवों का ब्लॉक व जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है।

Related Articles

Back to top button