ऑटोमोबाइल

Royal Enfield ने अपनी सबसे सस्ती बाइक को भारत में किया लॉन्च, महज इतनी है कीमत

Royal Enfield ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक Classic 350 का नया और सस्ता मॉडल लॉन्च कर दिया है। Royal Enfield Classic 350 S नाम से बाजार में पेश की गई है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.45 लाख रुपये रखी है । जोकि इसके स्टैंडर्ड क्लासिक 350 वर्जन से करीब 9 हजार रुपये सस्ता है। यह बाइक प्योर ब्लैक और मर्करी सिल्वर कलर ऑप्शन में मिलेगी।

कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे ?
नई क्लासिक 350 एस अब कम कीमत में आई और इसके लिए कंपनी ने इस बाइक में कॉस्ट कटिंग की है साथ ही कुछ बदलाव भी किये हैं। कीमत कम रखने के किये इसमें सिंगल चैनल एबीएस दिया है, जबकि इसके स्टैंडर्ड क्लासिक 350 वर्जन में ड्यूल-चैनल एबीएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बाइक में इंजन और व्हील्स को ब्लैक कलर में दिया गया है। जबकि बात इसके स्टैंडर्ड क्लासिक 350 वर्जन की करें तो उसमें कई जगह पर क्रोम फिनिश है। इतना ही नहीं बाइक के फ्यूल टैंक पर कंपनी का LOGO भी कुछ अलग स्टाइल में है। स्टैंडर्ड क्लासिक 350 के टैंक पर ग्रिप्स के साथ खास डिजाइन किया हुआ LOGO मिलता है जबकि नई बाइक का लोगो सामान्य स्टिकर जैसा है।

इंजन
बात इंजन की करें तो बाइक के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 346cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.8hp का पावर और 28Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। नई क्लासिक 350 एस अभी सिर्फ तमिलनाडु और केरल में उपलब्ध है। देश भर में इसकी बिक्री कब से शुरू होगी, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button