लखनऊस्पोर्ट्स

श्रीपाल सिंह क्रिकेट : आशा फाउंडेशन को हिमांशु और प्रभाकर ने दिलाई जीत

लखनऊ। हिमांशु की हैट-ट्रिक सहित चार विकेट और प्रभाकर राव (नाबाद 39) की उपयोगी पारी की सहायता से आशा फाउंडेशन ने श्रीपाल सिंह स्मारक प्रथम बंसल स्पोर्ट्स अंडर-25 ट्रॉफी के लीग मैच में डायमंड अकादमी को पांच विकेट से हराया।
आरबीटी स्टेडियम में डायमंड अकादमी ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 82 रन बनाए। टीम से अभय राज (16), सिद्घांत (14) व प्रिंस व नीलेश (13-13) ने उपयोगी पारियां खेली। आशा फाउंडेेशन से हिमांशु ने 3.5 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट चटकाए। हिमांशु ने 17वें  ओवर में कृृष्णा, सक्षम व अभिषेक का विकेट लेते हुए अपनी हैट-ट्र्रिक पूरी की। शिव ओम शाक्य व अक्षत राज ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में आशा फाउंडेशन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैन ऑफ द मैच प्रभाकर राव (नाबाद 39) व अर्जुन शर्मा (15) की पारियों से 19.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 84 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। डायमंड अकादमी से सूरज ने दो विकेट चटकाए।
प्रांजल व प्रज्जवल नेशनल यंगस्टर की जीत में चमके
माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर नेशनल यंगस्टर ने मैन ऑफ द मैच प्रांजल पाण्डेय (60) के अर्धशतक के बाद उपयोगी गेंदबाजी से हिन्दुस्तार फायर को 140 रन से हराया। नेशनल यंगस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रांजल पाण्डेय (60 रन, 61 गेंद, 5 चौके, एक छक्का), प्रज्जवल साहू (नाबाद 54 रन, 23 गेंद, 9 चौके, एक छक्का) की पारियों से निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 246 रन बनाए। हिन्दुस्तान फायर से आशुतोष वर्मा, निहाल कुमार द्विवेदी व अनुभव कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में हिन्दुस्तान फायर अनिकेत कुमार सिंह (44) व आशुतोष वर्मा (27) की पारियों के बावजूद 24.4 ओवर में 106 रन ही बना सका। नेशनल यंगस्टर से आजाद मिश्रा ने तीन जबकि अंजनी तिवारी ने दो विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button