लखनऊ

अतरंगी फेस्टिवल में दिखा उत्साह का मौहाल

लखनऊ: लखनऊ के गोमती नगर में उत्सव का माहौल देखने को मिला जब संगीत नाटक अकादमी में अतरंगी-मेधा एलुमनाई यूथ फेस्टिवल 2019 में हज़ारो की तादाद में युवा वर्ग के लोग इकठ्ठा हुए. मेधा के सहयोग से मेधा एलुमनाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न रचनात्मक क्षेत्रों के मेधावी कलाकारों ने अपनी अनूठी कलाओं का प्रदर्शन किया. यहाँ मेधा एलुमनाई के परिधान, चित्रकला, रसोईशास्त्र, अभिनय इत्यादि विधाओं के कलाकारों ने हिस्सा लिया और दर्शकों का मन मोहा. मंचीय कार्यक्रमों में चुने गए कलाकारों द्वारा साईफर नृत्य,एकांकी,बैंड,लाइव स्केचिंग इत्यादि कलाओं का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला.
मेधा एलम के स्केच आर्टिस्ट शिवम ने कहा कि कला मेरी ज़िन्दगी का उद्देश्य है और मेधा मेरे लिए मेरा घर है. ये मेरे लिए एक बेहद ख़ास दिन था. मेधा एलम की प्रतिभागी नैनिका ने कहा कि मैंने पहली बार इतने बड़े मंच पर प्रस्तुति की. यह एक बहुत खूबसूरत अनुभव था. मुझे लगता है मैं ये दिन कभी नहीं भूलूंगी. मंचीय कार्यक्रमों के इलावा हुई गतिविधियों में मेधावी एप्प लांच, मेधा टिकटोक चैनेल लांच, पबजी बैटल ग्राउंड, कोसप्ले, एवम् सद्भावना ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित जेंडर अवेयरनेस से जुड़े कार्यक्रम भी पेश किये गए. मेधा के एक एलम उत्कर्ष ने कहा कि उत्सव का उद्देश्य देश भर के मेधावी कलाकारों की प्रतिभा पहचान कर उन्हें एक मंच प्रदान करना है. मेधा लखनऊ में स्थित एक नॉन प्रॉफिट संस्था है जो कि भविष्य के लिए मेहनत कर रहे छात्रों के साथ काम करती है और उन्हें स्कूल के बाद की ज़िन्दगी के लिए तैयार करता है.

Related Articles

Back to top button