लखनऊस्पोर्ट्स

गैर वरीय सताक्षी ने चौथी वरीय सासा कटियार को हराकर चौकाया

लखनऊ। यूपी की गैर वरीय सताक्षी तिवारी ने आइटा (अंडर-14 व अंडर-16 बालिका) टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-16 के प्री क्वार्टर फाइनल में उलटफेर के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सताक्षी ने इस आयु वर्ग में चौथी वरीय यूपी की ही सासा कटियार को 6-4, 3-6, 6-3  से मात देकर सबको चौंकाया। सताक्षी ने इसके साथ ही बालिका अंडर-14 के भी अंतिम आठ में जगह बना ली।
आइटा (अंडर-14 व अंडर-16 बालिका) टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट 
विजयंत खंड मिनी स्टेडियम, गोमतीनगर के टेनिस कोर्ट पर हो रही इस चैंपियनशिप में यूपी के अर्जुन शर्मा ने बालक वर्ग के दोनों आयु वर्गो के प्री क्वार्टर फाइनल में जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। वहीं यूपी की शक्ति मिश्रा भी दोनो आयु वर्गो के अंतिम आठ में पहुंच गई।
बालक अंडर-16 आयु वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी के शीर्ष वरीय दक्ष सिंह ने यूपी के ही अमन गोयल को 6-3, 6-2 से, तीसरी वरीय अर्जुन शर्मा  ने यूपी के अनिकेत श्रीवास्तव को 6-3, 6-4 से हराया। वहीं यूपी के शुभम जीत व ओम यादव ओर दिल्ली के आठवीं वरीय सिद्धार्थ कृष्णा ने भी जीत दर्ज की।
बालक अंडर-14 आयु वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी के शीर्ष वरीय विकेश चौरसिया ने यूपी के ए.डंगवाल को 6-0, 6-1 से और दूसरी वरीय अर्जुन शर्मा ने यूपी के शुभम जीत लाल को 7-5, 6-1 से हराया। यूपी के तीसरी वरीय सजल केसरवानी, पांचवी वरीय पार्थ रात्रा, छठीं वरीय मुकुल लोधी, सातवीं वरीय ओम यादव, सिद्धार्थ यादव और दिल्ली के चौथी वरीय सिद्धांत कृष्णा ने  भी अंतिम आठ में जगह बनाई।
बालिका अंडर-14 आयु वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी की शीर्ष वरीय शक्ति मिश्रा, दूसरी वरीय सासा कटियार, तीसरी वरीय शगुन कुमारी, सताक्षी तिवारी, वैष्णवी लोधी, अंशिका सिंह व इंशिया ने जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बालिका अंडर-16 आयु वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय यति बिसेन, दूसरी वरीय अविशि सक्सेना, पांचवीं वरीय शक्ति मिश्रा, सातवीं वरीय आरोही, सताक्षी तिवारी ने जीत के साथ अंतिम आठ में प्रवेश किया।

Related Articles

Back to top button