उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

UP PCS 2018 इंटरव्यू: 13 जुलाई से 7 अगस्त तक 2 सत्रों में साक्षात्कार, देखें शेड्यूल

प्रयागराज, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर है। यूपीपीसीएस 2018 परीक्षा के इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी हो गया है। ये इंटरव्यू 13 जुलाई से 2 दो सत्रों में आयोजित होगा। पहला सत्र सुबह 9 बजे से और दूसरा सत्र दिन में 12 बजे से शुरू होगा। आयोग की वेबसाइट पर पीसीएस मेंस 2018 में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर और इंटरव्यू कार्यक्रम अपलोड कर दिए गए हैं। ये इंटरव्यू 13 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेंगे। इस दौरान 1 से 3 अगस्त तक 3 दिन इंटरव्यू नहीं होगा।

31 जुलाई तक बिना अवकाश के इंटरव्यू होंगे

कार्यक्रम के अनुसार 13 जुलाई से 31 जुलाई तक बगैर किसी अवकाश के इंटरव्यू होंगे। इस दौरान रविवार को भी इंटरव्यू लिया जाएगा। आपको बता दें 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में शिरकत करेंगे। इस भर्ती में डिप्टी कलेक्टर के 119 और डिप्टी एसपी के 94 पद शामिल हैं। कुल मिलाकर भर्ती में 40 प्रकार के 988 पद शामिल हैं। इनमें से 4 पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होना है। तैयारी है कि पीसीएस 2019 मेंस से पूर्व पीसीएस 2018 का अंतिम रिजल्ट घोषित होगा। 10 से 15 अगस्त के बीच पीसीएस 2018 का अंतिम परिणाम का ऐलान हो सकता है।

984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी देंगे इंटरव्यू

आपको बता दें इससे पहले पीसीएस मेंस एग्जाम 2018 का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी सफल हुए। पीसीएस मेंस परीक्षा में 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सचिव के मुताबिक रिजल्ट आयोग की वेबसाइट http:/uppcs.up.nic.in पर उपलब्ध है। बता दें कि 18 से 22अक्टूबर 2019 को प्रयागराज और लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी।

4 पदों पर नहीं होंगा इंटरव्यू

पीसीएस 2018 की भर्ती में कुल 988 पद हैं, जिनमें से 4 पदों को हटा दिया गया है। इसमें से एक पद अधिशासी अधिकारी श्रेणी वन/ सहायक नगर आयुक्त का है। जबकि लेखा अधिकारी नगर विकास विभाग के 3 पद हैं। इन पदों पर साक्षात्कार का प्रावधान नहीं है इसलिए इन पदों का चयन परिणाम केवल लिखित परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा। इन 4 पदों के अंतिम परिणाम भी पीसीएस मेंस के रिजल्ट के साथ घोषित किए जाएंगे।यूपी के बाहर की जिन महिला व्यक्तियों को विज्ञप्ति 5 अक्टूबर 2019 के माध्यम से पीसीएस मेंस परीक्षा 2018 में सफल घोषित किया गया है। उन महिला अभ्यर्थियों के परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दाखिल विशेष अपील संख्या 475/2019 में पारित अंतिम निर्णय के अधीन होगी।

Related Articles

Back to top button