अजब-गजबवीडियो

VIDEO: इस सांप के माथे पर चमक रही मणि, वीडियो हो रहा वायरल

सांप को देखकर आप भी डर जाते होंगे. लेकिन आज हम एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके दिखने से हलचल मच गई. आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि कहाँ दिखा ऐसा सांप और कैसा रहा ये सांप. कर्नाटक के चिकमंगलुरु जिले में स्थित होलमाकी गांव में इस सांप को देखने के बाद कई लोग आश्चर्यचकित हैं. यह कोबरा प्रजाति का सांप है. लेकिन इसमें खास बात कुछ और ही थी जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी. VIDEO: इस सांप के माथे पर चमक रही मणि, वीडियो हो रहा वायर

इस कोबरा सांप को देखकर कई लोगों का मानना है कि इस सांप का सिर चमकता है. इस सांप का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि इस कोबरा सांप ने अपना सिर उठा रखा है और इसका सिर काफी चमक रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे इसके सिर के पास कोई लाल रंग की चीज चमक रही है. गांव के ही खेत में बैठे सांप को देखने के बाद एक कुत्ता उसे जोर-जोर से भौंकने लगता है. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर वहां लोग जमा हो जाते हैं. यहां के कई लोगों का मानना है कि  इसकी पूजा भी करते हैं.

लेकिन वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि सूर्य की रोशनी सांप के सिर पर पड़ने की वजह से ऐसी चमक आ रही है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जहां यह सांप बैठा हुआ है वहां सूर्य की रोशनी प्रतिबिंबित होकर उस पर पड़ रही है. इतना ही नहीं लाल रंग के सिर वाला कोबरा दुर्लभ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button