ब्रेकिंगराज्य

इजरायल को देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देने पर निलम्बित

विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश सरकार ने डीजीपी रैंक के एक अधिकारी को निलम्बित कर दिया है। राज्य की इंटेलीजेंस के मुखिया रहे एबी वेंकटश्वरा राव को देशद्रोह और खराब बर्ताव के आरोप में सरकार ने उनके पद से हटा दिया है। उन्हें उनकी ड्यूटी से भी हटा दिया गया है। अथॉरिटीज की तरफ से कहा गया है ऑफिसर ने रक्षा उत्पाद बनाने वाली एक विदेशी कंपनी के साथ सांठ-गांठ कर कई सुरक्षा प्रोटोकॉल को उजागर कर दिया था। उनके इस बर्ताव की वजह से देश की सुरक्षा खतरे में आ गई थी। डीजीपी ने जवानों की जान डाली खतरे में उन पर यह आरोप भी हैं कि उन्होंने इजरायली कम्पनी ने खराब क्वालिटी के उत्पाद खरीदने की वजह से उन्होंने पुलिस जवानों की जान को खतरे में डाल दिया था। कहा जा रहा है कि साल 2017 में उनके बेटे के मालिकाना हक वाली कम्पनी को इजरायल की तरफ से कई करोड़ों रुपयों का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ था। राव ने अपने बचाव में कहा है कि जो भी आरोप लगाए गए हैं वे सभी पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने इस पूरे मसले में हर तरह के कानूनी विकल्प को तलाशने की बात भी कही है ताकि लोगों को सच पता लग सके। आंध्र प्रदेश के मुख्‍य सचिव नीलम साहनी की तीफ से राव को आरोपों की जांच तक सस्पेंड रखने के आदेश दिए गए हैं।

बेटे को दिलाया 25 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट आदेश ऐसे समय में आया है जब डीजीपी गौतम स्वांग की तरफ से एक चिट्ठी सरकार को भेजी गई थी। इस चिट्ठी में शुरुआती इनक्वायरी की जानकारी दी गई है जिसमें राव के खिलाफ सुबूत होने की बात कही गई है। डीजीपी राव पर बिना इजाजत विजयवाड़ा से बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो राव ने इजरायल कंपनी आरटी नफ्लैटेबल्‍स प्राइवेट लिमिटेड के साथ सांठगांठ कर ली थी। उन्होंने कम्पनी के साथ संवदेनशील इंटेलीजेंस को साझा किया। साथ ही गैरकानूनी तौर पर संवेदनशील इंटेलीजेंस और सर्विलांस कॉन्ट्रैक्ट आकाशम एडवांस्ड सिस्टम्‍स प्राइवेट लिमिटेड को दिलाया, यह कम्पनी उनके बेटे चेतन श्रीकृष्णा की है।

Related Articles

Back to top button