राष्ट्रीय

ओह… ये छोटा राजन नहीं, ये तो उसका डुप्लीकेट है

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:   06-1446805000-dummy-run-on-chhota-rajan-arriveनयी दिल्ली (ब्यूरो)। सीबीआई हेडक्वार्टर में बैठे सुनील मल्होत्रा (नाम बदला हुआ) ड्यूटी पर तैनात थे, कि अचानक सारयन बजाती हुई पुलिस की पांच गाडियां हेडक्वार्टर में दाख्िाल हुईं। आक्रामक अंदाज में कुछ पुलिसकर्मी छोटा राजन को लेकर गाड़ी से उतरे और थोड़ी ही देर बाद वह छोटा राजन इधर-उधर टहलने लगा। सुनील सन्न रह गये। कुछ देर देखने के बाद वो बोल पड़े ओह!

मुंबई पुलिस के कुछ लोग करते हैं दाऊद के लिए काम  जी हां डुप्लीकेट! डी कंपनी या फिर कोई अन्य दुश्मन छोटा राजन को निशाना ना बना ले, इसके लिये दिल्ली पुलिस ने छोटा राजन का एक डुप्लीकेट तैयार किया और दिल्ली एयरपोर्ट से सीबीआई मुख्यालय तक तीन काफिले निकले। जिनमें दो में नकली और एक में असली डॉन था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब पौने 6 बजे छोटा राजन को पालम एयरपोर्ट से दिल्‍ली में सीबीआई मुख्यालय तक बेहद गुप्त तरीके से ले जाया गया। पुलिस ने डुप्लीकेट और असली छोटा राजन को लेकर इस तरह गुप्त तरीके से काफिला निकाला कि मीडिया भी चकमा खा गई और यह पता नहीं कर सकी कि किस गाड़ी में असली राजन जा रहा है।

Related Articles

Back to top button