राष्ट्रीय

video छात्रों व पुलिस के बीच लाठी-भाटा जंग, पथराव…आंसू गैस भी छोड़ी, ऐसे बिगड़ी बात

fighting-between-sfi-and-police-in-sikar-5677caacdb5b1_lछात्र गुटों की जंग ने सीकर में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया है। एसएफआई-एबीवीपी में चले लात घूसों के दूसरे ही दिन सोमवार दोपहर को सीकर पुलिस और छात्रों में लाठी-भाटा जंग हो गई। छात्रों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए तो पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजी है। पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर और ढूंढ़कर पीटा भी है।स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस तक छोडऩी पड़ी है। कई छात्रों को पकड़कर शहर के बाहर छोड़ा गया है। छात्रा के प्रदर्शन के कारण सीकर-नवलगढ़ और सीकर लक्ष्मणगढ़ रोड पर यातायात व्यवस्था जाम हो गई। कलक्ट्रेट के सामने की सभी दुकानें बंद हो गईं। फिलहाल कलक्ट्रेट पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है।

बीती रात करीब नौ बजे एसके कॉलेज के एसएफआई और एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें एसएफआई का छात्र नेता घायल भी हो गया था। रात को तो पुलिस ने मामला निपटा दिया, मगर सुबह एसएएफआई कार्यकर्ता घटना के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। तब एसएफआई और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर और आंसू गैस छोड़कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

छात्रावास में दबिश

झड़प होने के बाद मामला बढ़ता देख पुलिस ने जाट बोर्डिंग में दबिश दी और छात्रा को जमकर पीटा। इसके बाद छात्र अधिक उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने एक दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया है। घटना में कई पुलिसकर्मी व छात्र घायल हुए हैं।

यह था बीती रात का मामला

एसके कॉलेज में छात्र संगठन कार्यालय के उद्घाटन से पहले रविवार रात एवीबीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे और लाठियां बरसाईं। कॉलेज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार के दो दरवाजे व खिड़कियों के शीशे और कॉलेज परिसर में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए।

रात को तैनात दो चौकीदारों ने प्राचार्य कक्ष की गैलरी में भागकर अपनी जान बचाई। उपद्रवी युवकों ने एक चौकीदार की बाइक भी तोड़ दी। बाद में एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने सड़क पर भी जमकर उत्पात मचाया। गाडिय़ों को रोककर  तोडफ़ोड़ की और राहगीरों से मारपीट की।

इस दौरान एसएफआई छात्र नेता सुभाष जाखड़ का सिर फूट गया। उसे एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद एएसपी राकेश काछवाल, एसडीएम रामानंद शर्मा मौके पर पहुंचे। जांच में कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे वारदात के समय बंद थे। देर रात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।

सभागार ही था पहले छात्र संगठन कार्यालय

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि एसके कॉलेज परिसर में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में ही पहले छात्र संगठन कार्यालय का उद्घाटन करवाया जाना था। एक दिन पहले ही सभागार के पास हॉल को उद्घाटन के लिए चयनित कर दिया गया था। सभागार को उपद्रवी युवकों ने निशाना बनाया है। सभागार के दोनों दरवाजे व दस से ज्यादा खिड़कियों के शीशें तोड़ दिए।

अस्पताल में लगी भीड़

हंगामे के बाद अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। लेकिन जब तक उपद्रवी युवक वहां से भाग गए। मारपीट में घायल हुए सुभाष जाखड़ को एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विवाद बढ़ता देख अस्पताल में आरएसी, कोबरा व फतेहपुर, दादिया सहित आसपास के पांच पुलिस थानों का जाप्ता बुलाकर तैनात कर दिया गया। 

 

Related Articles

Back to top button