व्यापार

सेंसेक्स का नया रिकार्ड, पहुंचा 31,000 अंक के पार, निफ्टी 9,600 अंक के करीब

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार के दौरान नया रिकार्ड बनाते हुए पहली बार 31,000 अंक के पार निकल गया। कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा कोषों के लगातार प्रवाह के बीच बाजार में तेजी जारी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.55 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 9,591.30 अंक पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

सेंसेक्स का नया रिकार्ड, पहुंचा 31,000 अंक के पार, निफ्टी 9,600 अंक के करीब

दोपहर के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 284.27 अंक या 0.92 प्रतिशत के लाभ के साथ 31,034.30 अंक पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 448.39 अंक चढ़ा था।

ये भी पढ़ें: सेना ने उड़ाए पाकिस्तानी बंकर, तो अमेरिका ने खोल दिया भारत का सबसे ‘बड़ा राज’!

इन कंपनियों के शेयरों में हुआ अधिक इजाफा

धातु, पूंजीगत सामान, वाहन और बिजली सहित सभी वर्गों के सूचकांक 3.53 प्रतिशत तक चढ़ गए। 2014 के मई में भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद से सेंसेक्स करीब 26 प्रतिशत चढ़ा है। एशियाई बाजारों के मिले-जुले रख तथा यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से भी यहां धारणा मजबूत हुई।

 

Related Articles

Back to top button