फीचर्डराष्ट्रीय

अंतागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा में हुई थी बड़ी डील!

a jogiरायपुरः छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ विधानसभा के 2014 उपचुनावों को लेकर एक ऑडियो टेप में बड़ा खुलासा हुआ है। एक अंग्रेजी अखबार द्वारा जारी ऑडियो टेप में कांग्रेस और भाजपा के बीच सौदेबाजी का दावा किया गया है। अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, भाजपा ने वह चुनाव जीत लिया था क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार ने अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया था।अखबार ने जो टेप जारी किया है उसमें पूर्व सीएम अजित जोगी, उनके बेटे अमित जोगी और सीएम रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता, कांग्रेस के तत्कालीन उम्मीदवार मंतूराम पवार और जोगी के पूर्व विश्वसनीय फिरोज सिद्दीकी के बीच बातचीत के टेलीफोन कॉल्स के रिकॉर्ड हैं। वहीं, इस दावे पर अजित जोगी ने कहा है कि उनके और उनके बेटे की ओर से अखबार के खिलाफ मानहानी का मुकदमा किया जाएगा। ये खबर पूर्णतया आधारहीन और गलत है। उन्होंने बताया कि टेप में उनकी आवाज नहीं है। उधर, तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार ने भी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि फिरोज सिद्दीकी से इस सिलसिले में कभी कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने पहले ही चुनाव न लडऩे का मन बना लिया था।

Related Articles

Back to top button