दिल्लीराज्य

अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बीए के दाखिले 2 मई से, 20 जून तक

online-exam_1457084542अंबेडकर यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2016 -17 के तहत बीए  प्रोग्राम में दाखिले की रेस दो मई से शुरू होगी, जोकि 20 जून तक चलेगी। वहीं, एमए प्रोग्राम में दाखिला विंडो ओपन हो चुकी है। छात्र इन प्रोग्राम में 20 जून तक ऑनलाइन दाखिला आवेदन भेज सकेंगे। छात्र ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले फोटो, हस्ताक्षर के साथ सर्टिफिकेट को जेपीजी फारमेट में बनाते हुए उनके साइज का ध्यान रखें।

कश्मीरी गेट स्थित अंबेडकर विवि में बीए प्रोग्राम में छात्रों को बीए इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री, मैथमैटिक्स, साइकोलॉजी, सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज व सोशलॉजी प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। बीए लेवल के प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन पत्र की फीस 330 रुपये है। जबकि आरक्षित वर्गों को 130 रुपये देने होंगे।

वहीं, एमए प्रोग्राम में छात्रों के पास एमए डेवलपमेंट स्टडीज, एमडीई सोशल डिजाइन, एमए इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, एर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, इनवायरमेंट एंड डेवलपमेंट, इंग्लिश, फिल्म स्टडीज, जेंडर स्टडीज, हिस्ट्री, परफारमेंस स्टडीज, साइकोलॉजी, सोशलॉजी, सोशल इंटरप्रिनियोरशिप, विजुअल आर्ट, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में दाखिला का मौका होगा। एमए प्रोग्राम में आवेदन पत्र की फीस 440 रुपये और आरक्षित वर्गों को 180 रुपये देने होंगे।

विवि प्रबंधन के मुताबिक, ऑनलाइन प्रक्रिया में  छात्र आवेदन पत्र भरते हुए फोटो, हस्ताक्षर या सर्टिफिकेट के फॉरमेट साइज के चलते आवेदन पत्र सेव नहीं हो पाते हैं। छात्र बिना सेव का ऑप्शन जांचे साइनआउट हो जाते हैं। इसलिए उचित तरीका अपनाएं।

 
 

Related Articles

Back to top button