सीएम अखिलेश यादव ने लोकभवन में सूचना विभाग की चार पुस्तकों के लोकार्पण समारोह के दौरान मायावती का नाम लिए बिना कहा, हम उन्हें बुआ जी कहते थे।
उन्हें लगा, लोग समझेंगे कि सीएम अच्छा है, उन्हें बुआ बोलता है। कहीं उनका वोट हमारी तरफ न खिसक जाए इसलिए बुआ बोलने से मना कर दिया।
अखिलेश ने कहा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाया तो जिलों को फोर लेन सड़कों से जोड़ा। काम में हमारा कोई मुकाबला नहीं कर सकता। विरोधी कुछ भी कहें, आगरा एक्सप्रेस-वे का वीडियो आया है। 120 की स्पीड पर भी कार में रखा पानी का गिलास सिर्फ हिला, छलका नहीं।