ज्ञान भंडार

अगर अक्षय तृतीया पर इस विधि से करेंगे पूजा, तो चमक जाएगी आपकी किस्मत…

धन लाभ के लिए अक्षय तृतीया पर इस विधि से करें पूजा

अक्षय तृतीया पर भगवान जग के पालनकर्ता भगवान विष्णु, धन की देवी लक्ष्मी और प्रथमपूजनीय गणपति की पूजा की जाती है। अक्षय तृतीया को शुभ कार्यों की शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ तिथियों में माना जाता है। इस दिन अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए इस प्रकार पूजा करनी चाहिए…अगर अक्षय तृतीया पर इस विधि से करेंगे पूजा, तो चमक जाएगी आपकी किस्मत...

पालनकर्ता और धनदात्री का करें पूजन

भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की आरती करनी चाहिए और उन्हें तुलसी के पत्ते चढ़ाने चाहिए।

प्रथम पूजनीय के वंदन बिना सफल नहीं होती पूजा

पूजन के प्रारंभ में भगवान गणपति के मंत्र-श्लोक और आरती करनी चाहिए।

भगवान को अर्पित करें अक्षत

भगवान विष्णु को आज के दिन अक्षत (साबुत चावल) अर्पित करने चाहिए।

भगवान को चढ़ाते हैं ऐसा भोजन

आज के दिन भगवान को फलों के साथ ही भोजन से भोग लगाना चाहिए। इस भोजन को सात्विक तरीके से बनाना चाहिए। अर्थात इसमें अत्यधिक मसालों और प्याज-लहसुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

आम और इमली चढ़ाना रहता शुभ

इस दिन भगवान को आम-इमली चढ़ाना शुभ रहता है। क्योंकि यही फसलें इस समय तैयार हो रही होती हैं। पूजा के दौरान उनसे अच्छी वर्षा और फसलों के लिए प्रार्थना की जाती है।

पूजा के बाद दान अवश्य करें

पूजा के बाद इस दिन यथा संभव दान अवश्य करें। आज के दिन किए गए दान का कई गुना पुण्य मिलता है।

Related Articles

Back to top button