स्वास्थ्य

अजवाइन का ये छोटा सा नुस्खा है असरदार, मक्खन सी पिघल जाएगी चर्बी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
ajwain-5641a962da568_lपाचन संबंधी समस्याओं को दूर करती है अजवाइन। जल्द मोटापा करने में कारगर है। जानिए कैसे करना है इस्तेमाल…

 एंटा एसिड होने के कारण् बदहजमी की समस्या से बचाव करती है। अजवाइन को छाछ के साथ पीने से पाचन संबधी समस्या जैसे अपच आदि से राहत मिलती है।
पाचन ठीक न होने से मेटाबॉलिज्म खराब होता है और इससे मोटापा बढ़ता है। अजवाइन पाचन संबंधी समस्याओं को ठीक करती है।

अजवाइन से मोटापा दूर करने के लिए रात को एक चम्मच अजवाइन एक गिलास पानी में भिगो कर रख दें।

सुबह छानकर एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर पीएं। कुछ दिनों से ऐसा करके देखिए मोटापा काफी कम हो जाएगा। 

Related Articles

Back to top button