टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

अटल जी के समय से ‘मोदी राज’ तक ‘राजनीति की सुषमा’, जानिए उनका पूरा राजनीतिक सफर

पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्‍ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात यहां एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. जैसे यह खबर आई केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रकाश जावडेकर और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एम्स पहुंचे. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश-विदेश के नेताओं ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके कार्यकाल की तारीफ की है.

आइये डालते हैं उनके राजनीतिक सफर पर एक नजर…

सियासत की ‘सुषमा’
-25 साल की उम्र में मंत्री
-7 बार सांसद
-पहली महिला विदेश मंत्री
-दिल्ली की पहली महिला सीएम

‘अटल युग’ से ‘मोदी राज’ तक
वाजपेयी सरकार में मंत्री
मोदी सरकार में मंत्री
1996: सूचना-प्रसारण मंत्री
2014: विदेश मंत्री

राजनीति में पहली बार सुषमा
1977 : पहली बार विधायक
1990 : पहली बार सांसद
1996 : पहली बार केंद्रीय मंत्री
1998 : पहली बार मुख्यमंत्री

राज्यों की राजनीति में सुषमा
हरियाणा : 1977 में विधायक
दिल्ली: 1996 में सांसद
कर्नाटक : 1999 में बेल्लारी से चुनाव लड़ा
उत्तर प्रदेश : 2000 में राज्यसभा सदस्य
मध्य प्रदेश : 2009, 2014 में विदिशा से सांसद

Related Articles

Back to top button