ज्ञान भंडार

‘अध्‍यात्‍म से मनुष्‍य को सही रास्‍ते पर लाया जा सकता है’

Spirituality-बोकारो. झारखंड अध्यात्म के रास्ते ही मनुष्य को सही रास्ते पर लाया जा सकता हैं. देश में हिंसा फैला रहे लोगो को रास्ते में इसी माध्यम से लाया जा सकता है. ये बातें विहंगम योग संस्था के संत विज्ञानदेव महाराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही.

विज्ञानदेव जी महाराज सेक्टर फोर में आयोजित 2100 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होने बोकारो आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज देश और विदेश में आंतक और उग्रवाद की ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं और उसे अध्यात्म के रास्ते ही दूर किया जा सकता हैं. उन्‍होंने कहा कि बीते कुछ समय से देश में इसका प्रसार बढ़ रहा है और कई राज्‍यों में इसके नतीजे देखने में सामने आए भी है.

महाराज ने कहा कि आध्‍यत्मिक शक्ति से ही नक्‍सलवाद और उग्रवाद का विनाश संभव हैं. उन्‍होंने कहा कि आध्‍यात्मिक शक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति है. नक्‍सलवाद की राह पर भटके हुए लोगों को वापस लाने का काम सरकार का है और हम भी इसमें हम भी अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button