उत्तर प्रदेश

अपने देश में है दुनिया की सबसे बड़ी साईकिल ट्रैक, देखिए क्या है खासियत

lucknow-etawah-cycle-track_1479927259क्या अाप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा साईकिल ट्रैक कहां है? अगर नहीं ताे जान लिजिए। क्याेंकि यह जानकर अापकाे गर्व हाेगा की देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी साईकिल ट्रैक अापके अपने देश में ही है।

यह सार्ईकिल ट्रैक 207 किलाेमीटर की दूरी में बना हुअा है अाैर कुल 92 गांवाें काे जाेड़ता है। इस स्पेशल साईकिल ट्रैक का शुभारंभ इसी 26 व 27 नवंबर काे हाेना है अाैर इसी दिन इस ट्रैक पर अंतरराष्ट्रीय साइकिल रैली का अायाेजन भी।

ये ट्रैक उत्तर प्रदेश के ताजनगरी अागरा से इटावा तक यूपी सरकार ने तैयार करवाई है। 26-27 नवंबर काे इस खूबसूरत ट्रैक का शुभारंभ भी हाेना है। इसमें शामिल होने के लिए स्वीडन, अमेरिका और जर्मनी के अलावा देश के 12 राज्यों के प्रतिभागी माैजूद हाेंगे। यही नहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस रैली में शरीक होंगे।

Related Articles

Back to top button